हजारों मजदूरों की समस्या के चलते आंदोलन वापिस

यमुनानागर । किसानों और मजदूरों के हित को ध्यान में रख कर भाकियू चढूनी के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों ने धरना समाप्त कर लिया।

जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने बताया कि गुरुवार को किसानों ने धरना स्थल पर 26 जनवरी को तिरंगा फैलाकर गणतंत्र दिवस मनाया और सर छोटू राम की जयंती पर गन्ने की होली जलाई गई। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। 20 जनवरी से पूरे हरियाणा प्रदेश की शुगर मिले बंद हैं और हरियाणा सरकार ने किसान विरोधी चेहरा दिखाते हुए मात्र 10 गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की है। कल 26 जनवरी को कुरुक्षेत्र के अंदर किसानों ने प्रदेश स्तरीय बैठक हुई और उसमें निर्णय लिया गया कि सरकार का किसान विरोधी चेहरा प्रदेश के सामने आ गया है और किसान लंबे दिनों तक अपनी फसल को खेत में नहीं रख सकते।

Related Articles

Back to top button