Moto E13 अब सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहा है शानदार ऑफर
नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। Motorola ने हाल ही में भारत में अपना एक नया एंट्री लेवेल स्मार्टफोन Moto E13 पेश किया है। इस फोन में कंपनी ने कम कीमत में कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। अब यह फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और जियो मार्ट पर भी उपलब्ध हो गया है। यूं तो कंपनी ने पहले ही इसकी कीमत कम रखी है, लेकिन फिर भी फोन अपनी सेल में ही भारी छूट के साथ मिल रहा है।
Moto E13 की कीमत और ऑफर
मोटो E13 के दो मॉडल आए हैं, जिनमें 2 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं। फोन के 2 जीबी रैम मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है। अब आपको HSBC और IndusInd बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये सीधे फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।
इससे 2 जीबी रैम मॉडल 5,999 रुपये और 4 जीबी रैम मॉडल 6,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। इसके अलावा फोन के दोनों मॉडल पर 6,450 रुपये और 7,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। इन सब ऑफर से आपको moto E13 बेहद सस्ती कीमत में मिल सकता है।
Moto E13 के फीचर्स
1 डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन पर HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 720 × 1600 पिक्सेल पर resolution मिलेगा। फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
2 प्रोसेसर- कंपनी ने इस फोन में UniSoC T606 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
3 कैमरा- इस फोन में 13 MP का सिंगल बैक कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।
4 बैटरी- मोटो E13 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है, जिसके लिए इसमें 10W की चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
5 ओएस- यह फोन Android 13 के Go Edition के साथ पेश हुआ है।
6 अन्य फीचर्स- इस फोन में वॉटर रेसिस्टेंट, डुअल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाईफ़ाई जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
7 रंग- यह फोन Aurora Green, Creamy White और Cosmic Black जैसे 3 रंगों में आया है।