पूर्व राष्ट्रपति की कंपनियों पर 13 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनियों पर कर धोखाधड़ी के केस में स्थानीय एक अदालत ने 16 लाख डॉलर (13 करोड़ लगभग) का जुर्माना लगाया है। ट्रंप की कंपनी को पिछले माह षडयंत्र और व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी सहित 17 कर अपराधों के लिए दोषी पाया गया।

ट्रंप आर्गेनाइजेशन की सहायक कंपनियों ट्रंप कॉर्प और ट्रंप पेरोल कॉर्प पर आठ लाख दस हजार डॉलर और आठ लाख डॉलर का जुर्माना किया गया है। अदालत ने 14 दिन के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। जानकारों के मुताबिक जुर्माना ट्रंप टॉवर के एक अपार्टमेंट की कीमत से भी कम है। इसलिए कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर कोई बड़ा असर पड़ने की संभावना नहीं है। ट्रंप की कंपनी ने कहा है कि इस निर्णय के खिलाफ सक्षम अदालत में अपील की जाएगी।

इससे पहले ट्रंप आर्गेनाइजेशन के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी एलन वीसेलबर्ग ने 17 लाख डॉलर की कर चोरी का अपराध स्वीकार किया था। उन्हें पांच माह की सजा सुनाई जा चुकी है। वीसलवर्ग को कंपनी की तरफ से रहने के लिए मुफ्त अपार्टमेंट, कार और भारी भरकम पैसा मिलता था।

Related Articles

Back to top button