The Freelancer में दिखेगा मोहित रैना का जाबांज अंदाज़, 1 सितंबर को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

संगीता श्री। सीरियल ‘देवों के देव महादेव’(Devon Ke Dev Mahadev) में अपने शिव अवतार से दर्शकों के दिलों में बसे मोहित रैना (Mohit Raina) को अब एक फ्रीलांसर अविनाश कामथ के जाबांज अंदाज़ में देखा जा सकेगा।

प्रसिद्द ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) एक सितंबर को अपनी नयी वेब सीरीज़ ‘द फ्रीलांसर’ (The Freelancer) को रिलीज कर रहा है। जो शिरीष थोराट की पुस्तक –‘ए टिकट टू सीरिया’ (A Ticket To Syria) पर आधारित है। साथ ही यह वेब सीरीज (Web Series) कहीं कहीं फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की याद भी दिलाती है।

निर्माता नीरज पांडे (Neeraj Pandey) और निर्देशक भाव धूलिया की ‘इस सीरीज में मोहित रैना (Mohit Raina) के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) और कश्मीरा परदेशी (Kashmira Pardeshi) अहम भूमिकाओं में हैं। साथ ही सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस, सारा जेन डायस भी इसमें काम  कर रहे हैं।

सीरीज की कहानी सीरिया के युद्धग्रस्त माहौल में बंदी बनाई गई एक युवा लड़की आलिया की है। जिसे इस खतरनाक दुनिया से बचाने के एक्सट्रैक्शन मिशन पर अविनाश निकलता है। मोहित (Mohit Raina) कहते हैं,-“द फ्रीलांसर की कहानी और मेरे किरदार ने कई मायनों में मेरे दिल को छू लिया।‘’

Related Articles

Back to top button