विश्वविद्यालय के सम्मेलन में हिस्सा लेने पर विदेश मंत्रालय लेगा फैसला
नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने संबंधी फाइल पर अब विदेश मंत्रालय फैसला लेगा। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए स्वाति मालीवाल की ओर से भेजे गए आवेदन को उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने स्वीकृति दे दी है। उसे अंतिम मंजूरी लेने के लिए विदेश मंत्रालय के पास भेजा गया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि 23 दिन बाद उपराज्यपाल ने विदेश दौरे को लेकर फाइल साइन कर विदेश मंत्रालय को भेजी है। दो दिन बाद उन्हें हार्वर्ड में आयोजित सम्मेलन में वक्तव्य देना है, इसलिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से विनती की है कि वे फाइल को जल्द मंजूरी दें।
दरअसल स्वाति मालीवाल को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वार्षिक भारत सम्मेलन में वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 11 और 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का विषय ‘विजन 2047: स्वतंत्रता के 100 वर्षों में भारत’ है।