अभिभावकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल को सौंपा ज्ञापन

यमुनानगर । अभिभावक सेवा मंच के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूलों में आ रही अभिभावकों की समस्याओं को लेकर शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर को जगाधरी उनके निवास कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अभिभावक सेवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने बताया कि निजी स्कूलों को शिक्षा निदेशालय हरियाणा द्वारा जारी निर्देशानुसार फार्म-6 के अनुसार स्कूलों द्वारा फीस का विवरण ना देने पर स्कूल अतिरिक्त फीस ले सकता है। यह सरासर गलत है, जिसके चलते स्कूलों के द्वारा अभिभावकों को फीस के साथ-साथ अतिरिक्त डिवेलपमेंट चार्ज और वार्षिक शुल्क देने की चेतावनी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि व्यापारिक मंदी, महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के कारण और कोरोना की मार से अभी गरीब और मध्यम वर्ग जूझ रहा है। ऐसे में निजी स्कूलों के शोषण से रोका जाए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को आदेश किए जाए कि कुछ वर्ष वें डिवेलपमेंट चार्ज और वार्षिक शुल्क में बढ़ोतरी ना करें। उन्होंने कहा कि नये सत्र में हर विषय में एनसीआरटी की ही केवल पुस्तकें लगाई जाए। यह आदेश तुरंत किए जाए, ताकि वें निजी प्रकाशकों के साथ मिलकर खुली लूट ना मचाएं। फीस लेट होने पर निजी स्कूलों द्वारा भारी भरकम जुर्माने लगाए जा रहे हैं, जो कि शिक्षा निदेशालय के आदेशों का उल्लंघन है। इन्हें रोकने के भी आदेश जारी किए जाएं। स्कूलों में बच्चों के रोल नंबर और फाइनल परीक्षा स्कूल फीस को लेकर ना रोका जाए।

Related Articles

Back to top button