हिन्दी फिल्मों में शास्त्रीय संगीत पर, केएल पांडे का काशी में व्याख्यान
वाराणसी, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ‘हिन्दी फ़िल्म संगीत का शास्त्रीय पक्ष’ पर संगीत विश्लेषक केएल पाण्डेय के व्याख्यान का आयोजन करने जा रहा है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाद्य विभाग,संगीत एवं मंच कला संकाय द्वारा आयोजित यह व्याख्यान 13 फरवरी को दोपहर 3 बजे, संगीत शास्त्र विभाग के प्रो. प्रेमलता शर्मा सभागार में आयोजित होगा।
संगीत एवं मंच कला संकाय की प्रोफेसर संगीता सिंह, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण उद्धव और संकाय प्रमुख प्रोफेसर के. शशि कुमार की इस आयोजन में अहम भूमिका है।
केएल पाण्डेय देश के एक मात्र ऐसे संगीत विश्लेषक और शोधकर्ता हैं, जिन्होंने सन 1931 दे 2020 के दौरान आई अधिकांश हिन्दी फिल्मों के संगीत में, शास्त्रीय संगीत के उपयोग पर, गहन शोध किया है। इस विषय पर श्री पाण्डेय ने ‘हिन्दी सिने राग इनसाइकलोपीडिया’ की रचना करके एक ऐसा अभूतपूर्व कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उनका यह योगदान संगीत और सिनेमा दोनों क्षेत्र में सदा उपयोगी और अविस्मरणीय रहेगा।