जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही बंद
जम्मू । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकोट और बनिहाल इलाके में हुए भूस्खलन की वजह से राजमार्ग को सोमवार सुबह बंद कर दिया गया था। मंगलवार को बीआरओ ने राजमार्ग से मलबा हटा कर शाम को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया था। बुधवार सुबह रामबन में पहाड़ी का मलबा नीचे आने से राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ है। बीआरओ ने राजमार्ग से मलबे को हटाना शुरू कर दिया है। श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी राजमार्ग फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से बंद है।