पुण्यतिथि पर याद किए गए लाल बहादुर शास्त्री
वाराणसी । देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 57वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। रामनगर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर भारतीय जन जागरण समिति के बैनर तले जुटे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ कर आयोजित संगोष्ठी में शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।
वक्ताओं ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री की सादगी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। किसानों से लेकर जवानों के प्रेरणा श्रोत रहे शास्त्री जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने राजनीति में रहकर कई आदर्श प्रस्तुत किए हैं। शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वक्ताओं ने उनके अभूतपूर्व कार्य को याद कर राष्ट्र उत्थान का संकल्प भी लिया। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव और आभार क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डाॅ सुभाष यादव ने किया।
गोष्ठी में प्रोफेसर श्रद्धानंद, डॉ रितिन श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, बागेश्वरी प्रसाद, महेंद्र, रामलाल, पंच बहादुर कोरी, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह आदि की उपस्थिति रहे।