15वीं नेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप आयोजन होगा

मुरादाबाद । डिस्ट्रिक एरोबिक्स एवं फिटनेस एसोसिएशन की जिला सचिव रिम्पी सिंह ने बताया कि 13 जनवरी से 15 जनवरी में बनारस में हो रही 15वीं नेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप आयोजन होगा। चैंपियनशिप का आयोजन हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल वाराणासी में होगा। इसी को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल मुरादाबाद में मंगलवार को खेल का ट्रायल लिया गया और खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें डीपीएस स्कूल, पीएमएस, सीएल गुप्ता, आरएसडी आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर-17 (एरोबिक्स फिटनस गर्ल्स ग्रुप) में पीएमएस की मनसा टंडन, सिमरन कौर, श्रुति जैन, प्राख्या बहुखंडी अलीशा, डीपीएस से (फिटनेस ग्रुप में) रोहन, गर्वित, गौरांग, रुद्राक्ष, अंडर-14 में गर्ल्स यशस्वी, साक्षी, यशी, गरिमा एंड एकल हिप हाप में मनसा टंडन का चयन हुआ। सीएलगुप्ता से अंडर-17 में आशिनी सक्सेना का हुआ चयन 12 जनवरी को टीम बनारस के लिए रवाना होगी।

डीपीएस की उप-प्रधानाचार्या संगीता सिन्हा ने खिलाड़ियों को माल्यार्पण करके बधाई दी और कहा कि इस तरीके के खेल से खिलाड़ी के शारीरिक क्षमता में विकास होता, चयनित खिलाड़ियों को उप-प्रधानाचार्या संगीता सिन्हा, मनिंदर कौर एवं सभी कोच सचिन नैनवाल, मनीष कुमार, अमित, मनी शर्मा, संध्या, गौरव एवं मनोज ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button