Lohri कैसे मनाते हैं ये टीवी कलाकार, जानिए इनके विचार

टीवी कलाकार कैसे मनाते हैं लोहड़ी?

Lohri: आज लोहड़ी का त्‍यौहार है। उत्तर भारत में इसे काफी जोश उल्लास से मनाया जाता है। Sony Sab Tv पर हाल ही में नया सीरियल दिल दियां गल्‍लांशुरू हुआ है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे के दौरान आता है। अब इस सीरियल के कलाकार लोहड़ी कैसे मनाते हैं जानिए इन सभी के विचार।  

कैसे मनाते हैं लोहड़ी?

दिलप्रीत की भूमिका निभा रहे पंकज बेरी

“इस साल हम सेट पर लोहड़ी मना रहे हैं हम शूटिंग शुरू कर चुके हैं और हम सभी को इस सीक्‍वेंस का सचमुच मजा आ रहा है। इसे बहुत अच्‍छे से लिखा गया है, सजाया गया है और हम सभी के कपड़े सचमुच खूबसूरत हैं।

बीते वक्‍त की बात करूं, तो मेरे होमटाउन पिंजोरे में हम बड़ी धूमधाम से लोहड़ी मनाया करते थे। चाहे नाचना हो, गाना या खाना, हमारे दिल खुशी से भर जाते थे। लोहड़ी के लिये मेरे चहेते प‍कवान हैं तिल के लड्डू, मूंगफली, मुरुंदे और घी की बनी कोई भी चीज!

लोहड़ी के दौरान हम बहुत लजीज़ खाना खाते थे, जिनमें राजमा और चना भी शामिल होता था। उस दौरान बड़ी सर्दी भी रहती थी, तो हम आग के पास बैठकर गर्म होने का मजा लेते थे। सुंदर मुंदरियेमेरे पसंदीदा गानों में से एक था, जिसे मैं गाया करता था और सारे बच्‍चे आस-पास दौड़कर लोहड़ी इकट्ठी करते थे।

उस वक्‍त 50 पैसे मिलना भी बड़ी बात होती थी! मेरी माँ मेरे हाथों में रेवड़ी देती थी और कहती थी कि मैं आग के आस-पास घूमकर उसमें तिल फेंकूं। साल के इस वक्‍त मुझे खासतौर से अपने माता-पिता और परिवार की याद आती है। मैंने अपने परिवार के सभी सदस्‍यों से उत्‍तर भारत में यह त्‍यौहार मनाने के वीडियो भेजने के लिये कहा है। जो लोग अपने प्रियजनों से दूर हैं, उनके लिये मेरा संदेश यह है कि उनसे जुड़े रहें और अपने आस-पास प्‍यार और खुशियाँ फैलाएं।

हमेशा प्‍यार और आशीर्वाद देने के लिये प्रशंसकों का धन्‍यवाद और उम्‍मीद है कि आप यह जारी रखेंगे! हम उम्‍मीद करते हैं कि हमारा शो देखने में आपको उतना ही मजा आ रहा है, जितना हमें इसे बनाने में आ रहा है और हमें लगता है कि शो के आगामी हिस्‍सों को आप जरूर पसंद करेंगे।

मनदीप की भूमिका निभा रहे संदीप बसवाना

लोहड़ी मेरे दिल के बहुत करीब है और मेरे लिये इसका मतलब हमेशा से अपने परिवार के साथ वक्‍त बिताने, अपने प्रियजनों के साथ त्‍यौहार मनाने और लोहड़ी की रस्‍मों और पूजा में भाग लेने से रहा है। लोहड़ी के लिये मेरे चहेते पकवान हैं गजक, मूंगफली की पट्टी और रेवड़ी।

इस बार त्‍यौहार का जश्‍न और रोमांच ज्‍यादा बड़ा है, क्‍योंकि एक लंबे वक्‍त के बाद मुझे दो बार त्‍यौहार मनाने का मौका मिल रहा है, अपनी रील और रियल फैमिली, दोनों के साथ। लोहड़ी मना रहे हर व्‍यक्ति के लिये मेरा संदेश यह है कि अपने परिवार के करीब रहें और अपने करीबी लोगों के साथ इस वक्‍त का मजा लें, हर छोटे पल का मजा लेने के लिये जिन्‍दगी बहुत छोटी है।

अपने व्‍यस्‍त शेड्यूल के कारण हमें अक्‍सर अपने पैरेंट्स के साथ अच्‍छा वक्‍त बिताने का मौका नहीं मिल पाता है, तो इस मौके का पूरा फायदा उठाएं! अपने शुभचिंतकों को खुशहाल और मजेदार लोहड़ी की शुभकामना देता हूँ।

रणदीप की भूमिका निभाने वाले रवि गोसाईं

लोहड़ी ऐसा त्‍यौहार है, जिससे मेरी बेहतरीन यादें जुड़ी हुई हैं। इन दिनों शूटिंग से बाहर, आमतौर पर मैं अपनी सोसायटी में एक छोटा-सा जश्‍न रखता हूँ। ऐसे वक्‍त में मुझे दिल्‍ली और पंजाब की बहुत याद आती है! जब हम बच्‍चे थे, तब आग जलाने के लिये लकड़ियाँ लाने भागा करते थे, लकड़ियाँ चुनते थे और हमारी कोशिश रहती थी कि हर अलाव अगले से बड़ा हो। मैं अपनी नानी से गजक बनाना भी सीखता था! यह मेरी चहेती यादों में से एक है।

मेरे ग्रैण्‍डपैरेंट्स की हमारे लोहड़ी के जश्‍न में बड़ी भूमिका होती थी। वे हमें चुपचाप 5-10 रूपये के नोट देते थे और हमने उन नोटों को हमेशा संभालकर रखा! लोगों और अपने प्रशंसकों के लिये मेरा संदेश यह है कि इस लोहड़ी पर अपने परिवार के साथ वक्‍त बिताएं, खासकर बुजुर्गों के साथ! आप गजक बनाना सीख सकते हैं और कुछ बच जाए, तो मेरे लिये भेज सकते हैं! सभी को लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं!’’

रिया की भूमिका निभा रहीं हेमा सूद ने कहा,

“लोहड़ी का मतलब परिवार के एक साथ होने से है। मेरे बचपन में, मुझे याद है कि यह साल का पहला जश्‍न होता था। सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍मों जैसा मेरा परिवार आग के आस-पास इकट्ठा होता था, हम नाचते थे, बहुत सारी स्‍वादिष्‍ट चीजें खाते थे और शानदार वक्‍त बिताते थे।

सारे चाचा, तायाजी और कज़िन्‍स एक-दूसरे से मिलते थे और यह एक कैम्‍प जैसा लगता था! गुड़ वाली गजक और मूंगफली लोहड़ी के लिये मेरे चहेते पकवान हैं! महामारी के बाद, मैं पहली बार अपने परिवार से दूर लोहड़ी मना रही हूँ। काफी ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने के कारण मैंने उन्‍हें बहुत मिस नहीं किया। मुझे लगता है कि इस साल वो मुझे ज्‍यादा मिस करेंगे!

इस साल जो लोग अपने परिवार से दूर हैं, उनके लिये मेरा संदेश यह है कि कनेक्‍टेड रहें! अपने परिवार वालों को कॉल करें, उन्‍हें अपने करीब रखें और अच्‍छे लोगों की संगत में रहें। प्रशंसकों का भी हमारे शो के समर्थन के लिये धन्‍यवाद! हमें देखते रहिये और प्‍यार देते रहिये। हम भी आपसे प्‍यार करते हैं और सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं!’’

वीर की भूमिका निभा रहे पारस अरोड़ा

इस बार मैं लोहड़ी के लिये ज्‍यादा रोमांचित हूँ, क्‍योंकि जश्‍न दोगुना होगा, एक मेरे परिवार और दोस्‍तों के साथ और दूसरा, सेट पर मेरी रील फैमिली के साथ। लोहड़ी के दौरान हम शो में भी एक सीक्‍वेंस रखेंगे, पंजाबी गानों पर जमकर नाचेंगे और चूंकि मुझे नाचना पसंद है, इसलिये मुझे वाकई इसका इंतजार रहता है। मुंबई में रहने के बावजूद, लोहड़ी हमेशा से खास रही है।

मैं जब भी इस त्‍यौहार के बारे में सोचता हूँ, सर्दियाँ, अलाव जलाना, उसके इर्द-गिर्द इकट्ठे होना और उसमें प्रसाद रखना; बीते दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। जो भी अपने परिवार से दूर है, उसे मैं यही सलाह दूंगा कि इस बार वह उनसे बात करे, खासकर अपनी माँ से। जब मैं दूर गया, तब मेरी माँ भी मेरे लिये प्रसाद की एक प्‍लेट रखती थी। मैं सभी को लोहड़ी की शुभकामनायें देता हूँ। खुश रहें, स्‍वस्‍थ रहें और इस पवित्र त्‍यौहार को पूरी भव्‍यता के साथ मनाएं।

अमृता की भूमिका निभा रहीं कावेरी प्रियम

मुझे लगता है कि लोहड़ी नई शुरूआत का प्रतीक है और हर किसी की जिन्‍दगी में हमेशा उम्‍मीद लेकर आता है। मुंबई में रहते हुए मुझे ऐसे दोस्‍तों के साथ यह त्‍यौहार मनाने के कई मौके मिले, जो पंजाब से हैं। लोहड़ी के लिये मेरा चहेता पकवान है तिल के लड्डू।

इस त्‍यौहार पर मैं यकीनन अपने घर और परिवार को मिस करूंगी, लेकिन मैं सोचती हूँ कि मुझे मुंबई में दिल दियां गल्‍लांके कलाकारों के तौर पर सौभाग्‍य से एक और परिवार मिल गया है।

मुझे लगता है कि यह लोहड़ी ज्‍यादा खास है, क्‍योंकि शो में मेरा किरदार अमृता भारत में है और अपने परिवार के साथ यह उसकी पहली लोहड़ी है और वह एक महत्‍वपूर्ण पल को जीने जा रही है और वह है अपने परिवार के साथ मिलकर लोहड़ी जैसा त्‍यौहार मनाना। मेरे प्रशंसकों को धन्‍यवाद, जिन्‍होंने हमें इतना प्‍यार और समर्थन दिया है। सभी को लोहड़ी की शुभकामनायें, अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाएं और सोनी सब पर दिल दियां गल्‍लांदेखते रहें।

Related Articles

Back to top button