KBC 15: आज से शुरू होने जा रहा है केबीसी का नया सीजन, दिखेगा अमिताभ बच्चन का नया जोश, उत्साह और अंदाज़

संगीता श्री। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन (KBC 15) 14 अगस्त से सोनी चैनल (Sony Tv) पर शुरू होने जा रहा है।
केबीसी (KBC) के प्रसारण का यह जहां 23 वां वर्ष है, वहाँ इस बार यह इसका 15 वां सीजन (KBC 15) होगा। जिसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होगा।
इस सीजन को होस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नए जोश, नए उत्साह और नए अंदाज़ को देखा जा सकेगा। देखा जाए तो केबीसी (KBC) की सफलता और लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही हैं।
इस बार केबीसी (KBC) को ज्ञानदार, धनदार, शानदार टैग लाइन दी है। साथ ही 5जी तकनीक की स्पीड के रंग ढंग भी इसमें दिखेंगे।