जी-20 रन में काशी ने उत्साह से की भागीदारी

वाराणसी । भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रति जागरुकता के लिए शनिवार को आयोजित जी-20 रन (वॉकथान) में बनारस ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 09 बजे लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर एक साथ चार शहरों लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गौतमबुद्ध नगर में जी-20 रन का शुभारंभ किया। इन चार शहरों में जी-20 की बैठकें होने वाली हैं।

वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर से शुरू वॉकथान साजन तिराहा, फातमान, मलदहिया पटेल प्रतिमा से होकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुआ। राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इस वॉकाथन की शुरुआत की।

इसमें खिलाड़ी, पीआरडी जवान, स्कॉउट गाइड, व्यापार मंडल, उद्योग, होटल, स्कूली बच्चों के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। खेल विभाग की ओर से आयोजित रैली के पूर्व मानव शृंखला के जरिए सिगरा स्टेडियम में जी-20 के लोगो का अनावरण किया गया। सिगरा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद वॉकथान की शुरुआत हुई। पूरे रास्ते में पीएसी बैंड पर देशभक्ति धुन बजाई गई।

उल्लेखनीय है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए काशी में होने वाले आयोजनों को भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है। नगर निगम की ओर से नौ मार्गों के 18 तिराहे और चौराहों की डिजाइन फाइनल कर दी गई है। यहां पर जी-20 थीम पर सजावट के कार्य कराए जाएंगे।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button