देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे से की मुलाकात
मुंबई । उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। दोनों नेताओं के बीच तकरीबन आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा भी हुई। हालांकि, दोनों ने बातचीत के विषय पर मीडिया को कोई बयान नहीं दिया है।
धनंजय मुंडे तीन जनवरी की रात परली में सड़क हादसे में घायल हो गए थे। हादसे में धनंजय मुंडे की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। उनके सीने और सिर पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया था और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे मुंबई स्थित आवास पर आराम कर रहे हैं।