सीरियल नीरजा में अपनी दीदुन की भूमिका से रोमांचित है काम्या पंजाबी

संगीता श्री। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) टीवी के पुराने चर्चित चेहरों में से है। अपने 20 से अधिक बरसों के करियर में वह जहां अस्तित्व, शक्ति, मर्यादा, बनूँ मैं तेरी दुल्हन और वो रहने वाली महलों की जैसे कई चर्चित सीरियल कर चुकी है तो बिग बॉस-7 (Bigg Boss) में प्रतियोगी के रूप में भी वह अच्छी ख़ासी चर्चित रही।

इधर हाल ही में कलर्स चैनल (Colors Channel) पर शुरू हुए अपने नए सीरियल ‘नीरजा’ (Neerja) को लेकर वह फिर सुर्ख़ियो में है। ‘नीरजा’ (Neerja) में काम्या (Kamya Punjabi) कोलकाता के सोनागाछी के एक कोठे की मालकिन दीदुन के किरदार में है। जहां सेक्स वर्कर प्रोतिमा अपनी बेटी नीरजा (Neerja) को पढ़ा लिखाकर इस पेशे की बेड़ियों से मुक्त कराने का संकल्प ले चुकी है। वहाँ दीदुन उस दिन के इंतज़ार में है जब नीरजा (Neerja) जवान हो तो वह उसे भी इस पेशे में ले आए।

काम्या (Kamya Punjabi) कहती है- इतनी सशक्त भूमिका पाकर मैं बहुत खुश हूँ। ऐसे रोल मुश्किल से मिलते हैं। बड़ी बात यह है कि ‘नीरजा’ (Neerja) का विषय और कहानी ऐसी है जिस पर ज्यादा बात नहीं होतीं। लेकिन इस शो का उद्देश्य रेड लाइट एरिया में काम करने वाली महिलाओं की समस्या को प्रकाश में लाकर लोगों को जागरूक करना है। इसीलिए इसका प्रस्ताव सुनते ही मैं इसमें काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गयी।

Related Articles

Back to top button