Samsung Wallet में आया बड़ा अपडेट, अब यूजर्स स्टोर कर सकेंगे आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत सभी आईडी, सुरक्षा भी मिलेगी तगड़ी

कृतार्थ सरदाना। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने इस साल जनवरी में Samsung Wallet नाम से अपनी एक नयी सेवा शुरू की थी। कंपनी ने इस नयी ऐप में अपनी 2 पुरानी सेवा Samsung Pay और Samsung Pass को मर्ज कर दिया है। इसके साथ ही अब सैमसंग ने अपनी इस ऐप में कुछ अपडेट देकर इसे पहले से काफी बेहतर बना दिया है। नए फीचर्स के लिए यूजर्स को अपनी ऐप अपडेट करनी होगी।

क्या है नया अपडेट

सैमसंग (Samsung) ने घोषणा कर बताया है कि गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स अब अपनी सभी जरूरी डिजिटल आईडी को स्मार्टफोन में सुरक्षित रूप से स्टोर कर, आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

कौन कौन सी आईडी कर सकते हैं स्टोर

यूजर्स अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और को-विन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अपने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर स्टोर कर सकते हैं।

अगर आप ये सोच रहे हैं कि सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) ऐप में अपनी सभी आईडी स्टोर करने से आपकी आईडी सैमसंग (Samsung) के पास पहुँच जाएगी। इसी शंखा को दूर करते हुए सैमसंग (Samsung) ने ये साफ किया है कि कंपनी किसी भी आईडी को खुद स्टोर नहीं करेगी। इसके साथ ही यूजर्स की जानकारी सैमसंग वॉलेट ऐप के भीतर डिवाइस पर ही दिखेगी ।

कंपनी ने नए सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) ऐप में ट्रैवल और मोबिलिटी से जुड़े कई नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। सैमसंग पे (Samsung Pay) और सैमसंग पास (Samsung Pass) के अब सभी फीचर्स फीचर्स सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) ऐप में एक साथ मिलेंगे। इससे यूजर्स को कार्ड टैप एंड पे, यूपीआई पेमेंट और बिल भुगतान जैसे फीचर्स एक साथ इस ऐप में मिल जायेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को इस ऐप में फास्टैग अकाउंट रिचार्ज और फ्लाइट बोर्डिंग पास को सेव करने की सुविधा भी मिलेगी।

इसके अलावा सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) ऐप में अब यूजर्स को ट्रेन टिकटों से जुड़ा एक कम्पलीट सॉल्यूशन मिलेगा। नए अपडेट में अब यूजर्स सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) पर टिकट बुक करने के साथ, टिकट को सेव करना और ट्रेन की पोजिशन का पता लगाने का काम भी कर सकते हैं।

सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) यूजर्स क्यूआर या बारकोड को स्कैन करके या इमेज या पीडीएफ इंपोर्ट कर सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) में ट्रेन टिकट या बोर्डिंग पास को एड कर सकते हैं। इसके बाद यूजर्स सैमसंग वॉलेट में स्टोर हुए टिकट या बोर्डिंग पास को दिखा कर हवाई अड्डों पर सीधे प्रवेश भी कर सकते हैं।

सैमसंग (Samsung) की सर्विसेज एंड एंगेजमेंट डायरेक्टर रेशमा विरमानी (Reshma Virmani) ने कहा, “सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) उपयोग करने में आसान और सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म है। इसमें यूजर्स के डिजिटल जीवन से जुड़ी सभी ज़रूरतों को शामिल किया गया है। सैमसंग वॉलेट के साथ, हम यूजर्स को उनके कार्ड, आईडी और दस्तावेजों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण प्रदान कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपने मोबाइल डिवाइस पर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई सुविधाएं असानी से उपलब्ध होंगी। यह डिजिटल इंडिया को मजबूती देने के हमारे विजन के साथ भारत का एक सशक्त भागीदार बनने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।”

यूजर्स को अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर ऑफ-स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन से सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) खोलने के लिए बस एक स्वाइप-अप करना होगा।

मिलेगी पूरी सुरक्षा

सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) एक डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफ़ॉर्म है। यह सैमसंग नॉक्स (Samsung Knox) द्वारा ऐप को सुरक्षा प्रदान करता है। सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान दें तो इसमें फिंगरप्रिंट रिकग्नीशन और एन्क्रिप्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। एन्क्रिप्शन फीचर से सिर्फ यूजर ही अपनी महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच सकता है।

सैमसंग नॉक्स (Samsung Knox) से सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) में यूजर्स का महत्वपूर्ण डेटा सुरक्षित रहता है और यह सभी प्रकार की डिजिटल और फिजिकल हैकिंग से बचाता है।

आपका फोन अगर खो भी जाए, तो सैमसंग नॉक्स (Samsung Knox )और बायोमेट्रिक आथेंटिकेशन के जरिये सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही स्मार्टथिंग्स फाइंड के साथ, सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) को कहीं से भी डिसेबल करने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा यूजर्स के पास कहीं से भी अपने डिवाइस को लॉक करने का विकल्प भी मिलता है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button