ईडी ऑफिस पहुंचे विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ शुरू

रांची । कैश कांड मामले में रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे हैं। ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

इससे पहले जनवरी माह में राजेश कच्छप को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उन्होंने दो सप्ताह का समय मांगा था। इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन जारी कर सात फरवरी को ईडी के जोनल कार्यालय बुलाया था।

उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई, 2022 को कांग्रेस के तीन विधायक एक साथ 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गये थे। तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button