IND V/s AUS: क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में

कृतार्थ सरदाना। आज रविवार 19 नवंबर वर्ल्ड कप फाइनल का एक ऐतिहासिक दिन है। भारत आज आस्ट्रेलिया से विश्व कप जीतेगा तब तो यह दिन और भी ज्यादा यादगार हो जाएगा।
लेकिन बड़ी बात यह भी है भारत पहली बार पूर्ण रूप से विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और अब इसके फाइनल में टीम इंडिया बिना कोई मुकाबला हारे पहुंची है।
इतना ही नहीं क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले वर्ल्ड कप का फाइनल भी इस बार दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है।
फाइनल मैच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी से स्टेडियम में और भी उत्साह देखने को मिलेगा।
पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तो शामिल होंगे ही। इनके साथ कई अन्य केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।