दक्षिण में NDA बना और मजबूत, तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में हुई शामिल
भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है।
एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि तीनों दलों के साथ आने से आंध्र प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायता मिलेगी। सीट बंटवारे पर एक या दो दिन के भीतर विचार-विमर्श किया जाएगा।
गौरतलब है कि तेलुगु देशम पार्टी 1996 में एनडीए में शामिल हुई थी। उसने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी सरकार में सफलतापूर्वक काम किया था।