आईआईएफएल फाइनेंस ने तमन्ना भाटिया को बनाया ब्रांड एम्बेसडर तमन्ना कहती है सपने देखने वालों के सपने पहचानती हूं मैं
नई दिल्ली, सार्थक गुलाटी, बिजनेस डेस्क। भारत की बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में से एक आईआईएफएल फाइनेंस ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया कोउ अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है।
आईआईएफएल फाइनेंस, 7 बिलियन डॉलर के एयूएम के साथ रिटेल-केंद्रित एनबीएफसी है, जो 3,700 से अधिक शाखाओं और अनेक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत में 8.5 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है। आईआईएफएल फाइनेंस के प्रोडक्ट्स में गोल्ड लोन, होम लोन, बिजनेस लोन और पर्सनल लोन शामिल हैं।
तमन्ना भाटिया को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर आईआईएफएल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर मानव वर्मा बताते हैं , ‘‘हम उन लाखों भारतीयों के सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उनका पसंदीदा लोन डेस्टिनेशन बनना चाहते हैं, जिनके पास क्रेडिट तक आसान पहुंच नहीं है। तमन्ना भाटिया के साथ हमारा यह एसोसिएशन हमारे ब्रांड की ताकत को और मजबूत करेगा।’’
उधर तमन्ना बताती हैं- ‘‘मैं आईआईएफएल के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। सपने देखने वाले लोगों में शामिल होने के नाते, मैं लाखों भारतीयों के सपनों को पहचान सकती हूं। साथ ही ऐसे लोगों को क्रेडिट प्रदान करके उनके सपनों को पूरा करने में आईआईएफएल की भूमिका का सम्मान करती हूं।’’
तमन्ना भाटिया हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ की करीब 100 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमें उनकी ‘बाहुबली’ सर्वाधिक लोकप्रिय फ़िल्म है। तमन्ना को उनके काम के लिए 19 विभिन्न पुरस्कारों के साथ, सिनेमा में उनके योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिल चुकी है। इधर तमन्ना ने ‘बैक टू द रूट्स’ पुस्तक के साथ एक लेखिका के रूप में भी पहचान बनानी शुरू की है।