गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर पलटवार

भोपाल । मध्यप्रदेश में गुरुवार को कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा एक बार फिर आमने-सामने आ गई। कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की 5 फरवरी से निकलने वाली यात्रा को फ्रॉड यात्रा कहा। वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कमलनाथ की इस बैठक पर ही तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने बैठकें कर पूरी कांग्रेस बैठा दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गुरुवार को पीसीसी में ली गई बैठक पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने बैठकें कर पूरी कांग्रेस ही बैठा दी। इसीलिए मेरा मानना है कि अब कांग्रेस खड़े होने की स्थिति में नहीं है। खुद कमलनाथ कभी फील्ड में जाते नहीं हैं। महीने में एक प्रवास कोई कार्यकर्ता कर दे तो कर दे, अन्यथा बैठक ही बैठक है। चुनाव में ही कमलनाथ जी को जनता की याद आती है। वह चुनावी पर्यटन पर निकलने लगते हैं।गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के भ्रम जाल में नहीं आने वाली है, इसीलिए आप तय मानकर चलिए कि इनका कुछ होने वाला नहीं है। कमलनाथ 15 महीने योजना ही बनाते रहे। अब ये सिर्फ ट्वीट ही कर रहे हैं। इनके चक्कर में पूरी कांग्रेस घरों में बैठे-बैठे ट्वीट कर रही है।

Related Articles

Back to top button