प्लास्टिक फैक्ट्री के कबाड़ में ब्लॉस्ट, एक बच्चे की मौत दो गंभीर घायल
रायपुर । रायपुर के टिकरापारा थानांतर्गत शुभम के मार्ट के पास गुरुवार को प्लास्टिक फैक्ट्री में रखे कबाड़ में जोरदार धमाका हुआ है। इस घटना में 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए एम्स भेजा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्लास्टिक स्क्रैप में अचानक हुए धमाके से एक बालक का हाथ बुरी तरह झुलस गया। गंभीर रूप से घायल बालक को एम्स में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक इसका असर देखा गया। ब्लाॅस्ट से आसपास के कई भवनों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं।