मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में होने वाली है बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिले पालघर, ठाणे और रायगढ़ में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस के साथ साथ विभाग ने पुणे, सतारा और रत्नागिरी के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट तक भी जारी कर दिया है।

मौसम की स्थिति को देखते हुए संबंधित जिलों के अधिकारियों ने आज गुरुवार मुंबई के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है।

मुंबई में बुधवार लगातार भारी बारिश हुई, जिससे सड़क यातायात में बाधा आई और उपनगरीय ट्रेनों की सेवाएं थोड़ी देरी के बाद सामान्य रहीं। फोर्ट, कोलाबा, नरीमन पॉइंट, एलफिंस्टन रोड, ग्रांट रोड और अंधेरी, मरोल, जोगेश्वरी और गोरेगांव सहित कई इलाकों में कल सौ मिमी से अधिक बारिश हुई।

इस बीच, पिछले 24 घंटों में चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से चार महिलाओं सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

दूसरी ओर तेलंगाना के कई भागों में बहुत भारी वर्षा हो रही है। इस कारण यहां के निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई है। सामान्‍य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। निचले क्षेत्रों के दर्जनों परिवारों को खम्‍मम और वारंगल जिलों में सु‍रक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है।

बुधवार रात दस बजे गोदावरी नदी का जल-स्‍तर 48 फीट के निशान को पार करने के बाद अधिकारियों ने भद्राचलम के लिए दूसरी चेतावनी जारी की है। भद्राचलम में लगभग 11 लाख क्‍यूसेक जल छोडा गया है।

Related Articles

Back to top button