सरकार ने इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी पर खर्च किए इतने करोड़ रुपये

सरकार ने इस वर्ष देश में 11 लाख 53 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन के तौर पर 5,228 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। सरकार ने देश भर में 7,432 फास्ट चार्जिंग स्‍टेशन स्‍थापित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों को 800 करोड़ रुपये देने की स्‍वीकृति भी प्रदान की है।

भारी उद्योग मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में कुल 148 सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन काम कर रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि सरकार देश में स्वच्छ और हरित सार्वजनिक यातायात उपलब्‍ध कराने के प्रति वचनबद्ध है। सरकार जीवाश्‍म ईंधन पर निर्भरता कम करने और वाहनों के प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए

इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण योजना- फेम इंडिया के दूसरे चरण को लागू कर रही है।

Related Articles

Back to top button