G20: भारत की जी-20 अध्यक्षता हुई पूरी, आज से ब्राज़ील बना नया अध्यक्ष

भारत की जी20 अध्‍यक्षता गुरुवार को समाप्त हो गई है। शुक्रवार 1 दिसंबर से अगले एक वर्ष तक ब्राजील इस प्रतिष्ठित संगठन की अध्‍यक्षता करेगा। ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा अब 30 नवंबर 2024 तक जी-20 के अध्यक्ष बने रहेंगे।

भारत की जी20 अध्‍यक्षता में 18वां शिखर सम्‍मेलन इस वर्ष सितंबर में नई दिल्‍ली में सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ। विश्‍व नेताओं ने अनेक महत्‍वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया।

भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में अनेक महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें एक महत्‍वूपर्ण निर्णय अफ्रीकी संघ को जी20 के दायरे में लाना था। इसके अलावा वैश्विक सहयोग को मजबूत करते हुए जैव ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन शुरू किया गया।

भारत-मध्‍यपूर्व, यूरोप, आर्थिक कॉरिडॉर और वैश्विक बुनियादी ढांचा और निवेश भागीदारी शुरू किया जाना भी एक आवश्‍यक निर्णय था। जी20 नई दिल्‍ली घोषणा पत्र सर्वसम्‍मति से स्‍वीकार किया जाना विश्‍व में भारत की बढ़ती प्रतिष्‍ठा का प्रमाण है।

Related Articles

Back to top button