इजरायल-हमास के युद्ध में लगा चार दिन का संघर्ष विराम, अब बंधकों की रिहाई होगी शुरू
इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच 4 दिन का युद्ध विराम शुक्रवार से शुरू हो रहा है। अस्थाई युद्ध विराम और इजराइली बंधकों की हमास द्वारा गाजा में रिहाई का विवरण देते हुए कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और मध्यस्थ माजेद अल अंसारी ने बताया कि पहले दिन बंधक 13 इजराइली महिला और बच्चे आज गाजा से रिहा किए जाएंगे। समझौते के तहत 4 दिन के युद्ध विराम में 50 बंधकों को रिहा किया जाना है।
इजरायल ने गाजा से रिहा किये जाने वाले लोगों के नाम की प्रारंभिक सूची मिलने की पुष्टि की हैं। इजराइल और हमास ने गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने और आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए 50 लोगों को बंदी बनाए गए कम से कम 150 फिलिस्तीनियों के बदले रिहा किया जाएगा।
इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले के बाद पिछले महीने की 7 तारीख को संघर्ष शुरू हुआ था।