तमाड़ अंचल के चार प्रभावितों को मिलेगा सात लाख मुआवजा

रांची । विशिष्ट स्थानीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को हुई क्षतिपूर्ति के लिए ज़िला प्रशासन की ओर से सात लाख मुआवजा दिया जायेगा। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा (सड़क दुर्घटना/सर्प दंश) के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा देने के लिए स्वीकृति दी है। विशिष्ट स्थानीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को हुई क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा देने के लिए प्राप्त आवंटन से सात लाख रुपये की निकासी की स्वीकृति उपायुक्त द्वारा दी गयी है, जो तमाड़ अंचल के चार प्रभावितों को दिया जायेगा।

इनमें प्रमिला लोहरा को चार लाख, निर्मल गोराई को एक लाख,धनंजय सिंह मुंडा को एक लाख, सम्फला देवी को एक लाख रुपये दिया जाएगा। उपायुक्त की ओर से जिला नजारत उप समाहर्त्ता को राशि निकासी कर अंचल अधिकारी तमाड़ के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अंचल अधिकारी, तमाड़ को स्वीकृत प्रस्तावित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button