Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: जानिए किस राज्य में सबसे अधिक और किसमें सबसे कम हुई वोटिंग, लोकसभा के पहले चरण का मतदान संपन्न
Edited by Kritarth Sardana. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक और बिहार में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ है। इस चरण में 17 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए। इनमें 18 सीटें अनुसूचित जाति और 11 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं।
किन राज्यों में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
पहले चरण में त्रिपुरा में 76.10 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत, मेघालय में 69.91 प्रतिशत, मणिपुर में 68.62 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 63.25 प्रतिशत, पुदुचेरी में लगभग 73 प्रतिशत, नागालैंड में 56.18 प्रतिशत, मिजोरम में 53.96 प्रतिशत, राजस्थान में 50.27 प्रतिशत, सिक्किम में 68.06 प्रतिशत, तमिलनाडु में 62.08 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इसी तरह उत्तर प्रदेश में 57.54 प्रतिशत, उत्तराखंड में 53.56 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 65.08 प्रतिशत, बिहार में 46.32 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 64.07 प्रतिशत, अंडमान निकोबार द्वीप में 56.87 प्रतिशत, असम में 70.77 प्रतिशत, छत्तीसगढ में 63.41 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 59.02 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 54.85 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
उत्तराखंड और तमिलनाडु की सभी 5 सीटों के लिए मतदान हुआ
इस चरण में तमिलनाडु की सभी 39 और उत्तराखंड की सभी 5 सीटों के लिए मतदान हुआ। राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र और असम की पांच-पांच, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर और अंडमान निकोबार, पुदुचेरी, लक्षद्वीप और मणिपुर की एक-एक सीट के लिए वोट डाले गए। मणिपुर के दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ भागों के लिए भी आज मतदान हुआ, शेष भाग में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।