तीन दिवसीय जी-20 कृषि कार्य समूह की पहली बैठक

इंदौर । देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह (एडब्ल्यूजी) की तीन दिवसीय पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक (एडीएम) आज (सोमवार) शुरू हो रही है। बैठक में जी-20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. आरआर पटेल ने दी।
पटले के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। बाजरा और इसके मूल्य वर्धित खाद्य उत्पादों के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन के स्टॉल इस प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण होंगे। कृषि कार्य समूह के पहले एडीएम के दौरान, कृषि संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए पहले दिन द्विपक्षीय कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति होगी। तीसरा दिन एडब्ल्यूजी के प्रमुख डिलिवरेबल्स पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित होगा। आयोजन के दौरान प्रतिनिधियों को राजवाड़ा पैलेस की हेरिटेज वॉक और मांडू किले के भ्रमण के माध्यम से समृद्ध भारतीय इतिहास का अनुभव प्राप्त होगा।