Eyequest Eyecare: आँखों के उपचार और देखभाल के लिए डॉ अभिषेक दवे ने पूर्वी दिल्ली में शुरू किया अपना आई सेंटर, उद्घाटन समारोह में पहुंची कई हस्तियाँ

  • प्रदीप सरदाना

     वरिष्ठ पत्रकार

  संस्थापक संपादक- punarvasonline.com

दिल्ली के प्रतिभावान नेत्र चिकित्सक डॉ अभिषेक दवे (Dr. Abhishek Dave) ने  पूर्वी दिल्ली में अपना आई सेंटर ‘आई क्वेस्ट आई केयर’ (Eyequest Eyecare) खोलकर एक अच्छी पहल की है।

पूर्वी दिल्ली में यूं तो पहले भी कई नेत्र चिकित्सालय हैं। लेकिन इस मोबाइल-कंप्यूटर युग में जिस प्रकार इंसान की आँखों पर दबाव पड़ रहा है, उससे आँखों की समस्याएँ बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। फिर मधुमेह और प्रदूषण के कारण भी जहां आँखों की रोशनी प्रभावित हो रही है, वहाँ लोग विभिन्न नेत्र रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं। इसके चलते देश और दिल्ली में ही नहीं पूर्वी दिल्ली में भी अच्छे आई सेंटर्स की कमी दिखती है।

यही सब देखते-समझते हुए डॉ अभिषेक दवे (Dr. Abhishek Dave) ने 20 अगस्त को पूर्वी दिल्ली के शशि गार्डन, के मयूर विहार फेस एक में स्थित यूनियन बैंक के निकट, सी 51 में, अपने क्लीनिक Eyequest Eye Care का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर चिकित्सा जगत की कई मशहूर हस्तियाँ शामिल हुईं।

जिनमें जहां एक ओर दवे परिवार के डॉ ए एस दवे, डॉ अचल शंकर दवे (Dr. AS Dave), डॉ मंजू दवे, डॉ सतीश दवे, डॉ  अजय दवे और डॉ प्राची दवे थे ।

वहाँ दिल्ली के दो सर्वाधिक लोकप्रिय और अच्छे नेत्र चिकित्सालय ‘सेंटर फॉर साइट’ (Centre For Sight) के प्रमुख प्रोफेसर डॉ महिपाल सिंह सचदेव (Professor Dr. Mahipal Singh Sachdev) तथा डॉ श्राफ आई सेंटर (Shroff Eye Centre) दरियागंज के सीईओ डॉ उमंग माथुर (Dr. Umang Mathur) ने भी समारोह में पहुँच, डॉ अभिषेक दवे को अपनी शुभकामनायें दीं।

उधर मुंबई के सुप्रसिद्द नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दर्शन झाला (Dr. Darshan Jhala), दिल्ली के जाने माने सर्जन डॉ सुभाष सूद, डॉ टी के वोहरा, डॉ पी के सचदेवा, डॉ यादव और डॉ प्रमोद शर्मा सहित और भी कुछ हस्तियाँ उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं।

बता दें दिल्ली में डॉ दवे बंधु और उनका परिवार बेहद सम्मानित और प्रतिष्ठित नाम है। पूर्वी दिल्ली ही नहीं, मध्य दिल्ली दरियागंज से दक्षिण दिल्ली तक डॉ दवे बंधु के नाम, उनकी योग्यता तथा भलमानस की तूती बोलती है।

इधर युवा डॉ अभिषेक दवे (Dr. Abhishek Dave) को  नेत्र चिकित्सा में अच्छा खासा अनुभव है। वह सेंटर फॉर साइट के साथ श्राफ अस्पताल दरियागंज में भी कार्य कर चुके हैं। दिल्ली के एम्स अस्पताल से एमडी की डिग्री ले चुके डॉ अभिषेक दवे (Dr. Abhishek Dave),  इस समय वह दिल्ली-एनसीआर के नोएडा स्थित प्रसिद्द जे पी अस्पताल (Jaypee Hospital) में भी कार्यरत हैं। उधर उनकी पत्नी डॉ प्राची दवे भी नेत्र चिकित्सक हैं, जो सेंटर फॉर  साइट में कार्यरत हैं।

डॉ अभिषेक (Dr. Abhishek Dave) बताते हैं- हमारे इस आई सेंटर में नेत्र जांच के लिए आधुनिक उपकरण और साधन मौजूद हैं। हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि हम आगंतुकों को अपनी बेहतर से बेहतर सेवाएँ देकर, उनकी नेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं और रोगों का समाधान तथा उपचार कर सकें।

Related Articles

Back to top button