अब्बास अंसारी से निकहत की मिलाई के मामले जेल अधीक्षक समेत आठ कर्मी निलम्बित
लखनऊ । चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से गुपचुप मिलाई के मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने कार्रवाई की है। उन्होंने चित्रकूट के जेल अधीक्षक सहित आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
डीजी जेल ने उन्नाव जेलर राजीव सिंह को तत्काल प्रभाव से चित्रकूट जेल का जेलर बनाया है। वहीं, डिप्टी जेलर के पद पर देव दर्शन सिंह को नियुक्ति किया गया है। यह भी खबर सामने आ रही है कि इस प्रकरण के बाद अब्बास अंसारी की जेल बदली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जिला कारागार चित्रकूट में बंद है। शुक्रवार की देर रात को अब्बास अंसारी से गुपचुप तरीके से मिलने पहुंची उसकी पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने जेल गेट के पास गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। इस मामले में जिला कारागार चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह ने विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी निकहत अंसारी, चालक नियाज और जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, जेल के सिपाही जगमोहन समेत कई कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।