धीरेंद्र शास्त्री की जान को है खतरा!

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अब जान से मारने की धमकी मिली है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को 22 जनवरी की रात अनजान नंबर से फोन पर धमकी दी गई है। इस फोन कॉल में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
धीरेंद्र से बात कराओ। जब लोकेश ने कहा कि कौन धीरेंद्र, तो जवाब आया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। इसके बाद लोकेश ने कहा कि हमारा उनसे बात करा पाना आसान नहीं है। इसके बाद फोन करने वाले युवक ने बताया कि उसका नाम अमर सिंह है और अब धीरेंद्र की तेहरवीं की तैयारी कर लेना। ये कह कर व्यक्ति ने फोन काट दिया।

इस मामले में पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों विवादों में घिरे हुए है।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button