दिल्ली शराब घोटाला: BRS नेता के. कविता को नहीं मिली राहत, अब 9 अप्रैल तक रहेंगी हिरासत में
भारत राष्ट्र समिति- बीआरएस की नेता, के. कविता (K. Kavitha) को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉर्डिंग मामले में 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें अतिरिक्त 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
केजरीवाल और के. कविता से एक साथ हो सकती है पूछताछ
सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल और के. कविता को आमने सामने बैठकर एक साथ पूछताछ कर सकता है।