टी20 मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया

भारतीय क्रिकेट टीम: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. माउंट मॉन्गानुई के बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर हार्दिक पड्या एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत की ओर से इस मुकाबले में ईशान किशन और ऋषभ पंत के रूप में दो लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत की.

भारतीय क्रिकेट टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया मौजूदा सीरीज का दूसरा टी20 मैच मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है जो एक कैलेंडर ईयर में उसका 62वां इंटरनेशनल मैच है.

भारतीय क्रिकेट टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया मौजूदा सीरीज का दूसरा टी20 मैच मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है जो एक कैलेंडर ईयर में उसका 62वां इंटरनेशनल मैच है.

भारत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जिसने साल 2009 में बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने तब कुल 61 (टेस्ट, वनडे और टी20) मैच खेले थे.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका ने वर्ष 2017 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 57 मुकाबले खेले थे. चौथे नंबर पर फिर इंडिया ने कब्जा जमाया हुआ है. भारत ने साल 2007 में कुल 55 मुकाबले खेले थे.

पाकिस्तान ने साल 2013 में 54 जबकि श्रीलंका ने 2012 में 54 मुकाबले खेले थे. भारतीय टीम ने अब उपरोक्त टीमों को पीछे छोड़कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है.

टीम इंडिया मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में टीम की अगुआई शिखर धवन करेंगे.

भारत की ओर से किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में साल 2012 के बाद दो लेफ्ट हैंड बल्लेबाज (ईशान किशन और ऋषभ पंत) ओपनिंग के लिए उतरे. इससे पहले 28 सितंबर 2012 को गौतम गंभीर और इरफान पठान की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग के लिए उतरी थी.

 

Related Articles

Back to top button