मुख्यमंत्री चौहान ने संत शिरोमणि रविदास को जयंती पर किया नमन
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को रविदास जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे संत रविदास का भजन “प्रभु तुम चंदन हम पानी” बचपन से ही प्रेरणा देता रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को अपने ट्वीट संदेश के माध्यम से संत रविदास जयंती पर उन्हें नमन करते हुए लिखा ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा- संत रविदास। अपने तेजस्वी विचारों और आदर्श जीवन से समाज में प्रेम, सौहार्द, भाईचारे की मंगल ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाले संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। आपके पुण्य विचारों से ही मानवता के कल्याण का संकल्प सिद्ध होगा।