मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्र और हितलाभ का होगा वितरण
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (रविवार को) संत रविदास जयंती के अवसर पर भिंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे और पांच विकास रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के कार्यक्रम में चंबल संभाग के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र और हितलाभ वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों के जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम प्रत्यक्ष संवाद का माध्यम बनेगा।
जनसम्पर्क अधिकारी संदीप कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान प्रदेश में सुशासन के विस्तार की दिशा में एक प्रभावी कदम है। विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से पात्र हितग्राहियों को जोड़ने से जरूरतमंद लोगों का जीवन बेहतर होगा और शासन की कल्याणकारी मंशा का विस्तार भी होगा।
उन्होंने बताया कि भिंड के एमजेएस ग्राउंड पर दोपहर 12.40 बजे कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम आरंभ होगा। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा 150 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से बने 42 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 242 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाले 79 कार्य का भूमि-पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में आयुष्मान योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विकास और जन-कल्याण पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में मुरैना और श्योपुर में प्राप्त आवेदनों में से 95 प्रतिशत से अधिक तथा भिण्ड में 91 प्रतिशत से अधिक आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। भिंड में 661, मुरैना 628 और श्योपुर में 287 शिविर लगाये गये। इन 1571 शिविर में प्राप्त 4 लाख 386 आवेदन में से 3 लाख 77 हजार 886 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।