केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ने मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

प्रयागराज । केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। महाप्रबन्धक प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेल सुरक्षा बल के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया और इसके बाद परेड में अपने कौशल को प्रस्तुत किया।

महाप्रबन्धक ने कहा कि हमारा संगठन भारतीय रेल के विकास के लिए राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की ओर सतत प्रयत्नशील है। वर्ष 2022-23 के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा कोर को पांच हजार रूट किलोमीटर से अधिक विद्युतीकरण का लक्ष्य मिला है। जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में किये गए रिकार्ड 4276 रूट किलोमीटर के विद्युतीकरण को पीछे छोड़ते हुए संगठन वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेल विद्युतीकरण का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

महाप्रबन्धक ने बताया कि ईशानगर-उदयपुरा खंड के विद्युतीकृत हो जाने से प्रयागराज से भोपाल तक विद्युतीकृत मार्ग की प्राप्ति हुई है और साथ ही उत्तर मध्य रेलवे 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हो गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में अनेक महत्वपूर्ण सेक्शनों का विद्युतीकरण हुआ है, जिससे रेल खंडों की क्षमता में बढ़ोत्तरी होने के साथ-साथ क्षेत्र में होने वाले सामाजिक व आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एस.के द्विवेदी ने बताया कि इसके उपरान्त एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने सास्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों और सहयोगी विभागों के लिए कई पुरस्कारों की घोषणा भी की।

Related Articles

Back to top button