G20 के लिए केजरीवाल सरकार के चांदनी चौक संवारने के बड़े दावों की भाजपा नेता ने खोली पोल, कहा सफाई के नाम पर गुमराह कर रहे है

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के चांदनी चौक को G20 के लियें संवारने के दावों को पूरी तरह खोखला बताया है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की लाल किले से फतेहपुरी तक पूरा चांदनी चौक अवैध रिकशाओं, यहाँ तहाँ लेटे बैठे भिखारियों और हॉकरों के बोझ के नीचे चरमरा रहा है। चांदनी चौक में लाल किला से, फतेहपुरी से, नई सड़क से, फव्वारा से, साईकिल मार्किट से या टाउन हॉल से हो जितने भी प्रवेश मार्ग हों सब पर अवैध रिकशाओं एवं माल वाहनों का जमवाड़ा लगा रहता है। चांदनी चौक से बाहर ले जाने वाले चर्च मिशन रोड़, शांति देसाई मार्ग एवं एच.सी. सेन रोड़ की सड़कों की दुर्दशा देखते बनती है।

प्रवीण शंकर कपूर ने बताया खुद मुख्य चांदनी चौक मार्ग की सड़क एवं पटरी अनेक जगह से खोदे जाने से खराब हो चुकी हैं और अधिकांश पौधे सूख चुके हैं। केवल लाल किला से फव्वारा चौक तक पौधे खिले हैं। गलियों के नाम पटटू खराब हो चुके हैं तो स्ट्रीट लाइट पिलर भी टूट रहे हैं। “आप चांदनी चौक के किसी भी कटरे कूंचे में घुस जाईये खतरनाक बिजली, फोन, इंटरनेट के लटकते तार ही आपको मुँह चिढाते दिखेंगे।”

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की मंत्री सौरभ भारद्वाज को उनकी नगर निगम महापौर ने पूरी तरह गुमराह किया है क्योंकि नगर निगम ने अपने टाउन हॉल पर लीपा पोती तो कर दी पर दीवारों पर उगे झाड़ पेड़ तक नही हटाये।

दिल्ली नगर निगम किस लापरवाही से काम कर रहा है उसका एक बड़ा प्रमाण है की नगर निगम टाउन हॉल पार्क मे लगी स्वामी श्रद्धानंद की मूर्ति की सफाई श्रंगार कराना भी भूल गया।

Related Articles

Back to top button