बैंकिंग और IT सेक्टर की कंपनियों को फायदा
हफ्तेभर में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को छोड़कर बाकी आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. इनमें HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC शामिल हैं. इस दौरान ICICI बैंक का मार्केट कैप 9,706.86 करोड़ रुपए बढ़कर 6,41,898.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसी तरह IT दिग्गज इन्फोसिस (INFOSYS) की मार्केट वैल्यू में 9,614.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई, जो अब 6,70,264.99 करोड़ रुपये हो गया है.
TCS और HDFC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी
टाटा ग्रुप की कंपनी TCS का भी मार्केट कैप 9,403.76 करोड़ रुपए बढ़ा है. यह बढ़कर 12,22,781.79 करोड़ रुपए हो गया है. भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू 5,869.21 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,65,642.49 करोड़ रुपये हो गई है. देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC की भी मार्केट वैल्यू 3,415.33 करोड़ रुपए बढ़ोतरी के साथ 4,85,234.16 करोड़ रुपए हो गई.
SBI की मार्केट वैल्यू में इजाफा
HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,508.95 करोड़ रुपए बढ़कर 8,99,489.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैप 1,383.32 करोड़ रुपए बढ़ा है, जो शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 5,37,841.73 करोड़ रुपए हो गया है. अदानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज की मार्केट वैल्यू 1,271.1 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,58,263.35 करोड़ रुपए हो गई है.