शहीद की विधवा को नौकरी देने को मंजूरी दी
चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 2019 में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक जवान की विधवा को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “मंत्रिमंडल ने पुलवामा के शहीद कौशल कुमार रावत की पत्नी ममता रावत को आयु में छूट देकर “ग्रुप-डी’ के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव को एक असाधारण मामले के रूप में मंजूरी दी।”
खट्टर ने कहा कि रावत का परिवार कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम आया था। पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे।