श्रीकांत किशोर और अनिला सिंह खोसला को ‘मैलोरंग नेपथ्य रंगसम्मान’, 3 दिसंबर को एनएसडी परिसर में होगा पुरस्कार समारोह

  • कृतार्थ सरदाना। रंगमंच के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देने के लिए अनिला सिंह खोसला और श्रीकांत किशोर को ‘मैलोरंग नेपथ्य रंग सम्मान’ देने की घोषणा हुई है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सम्मुख सभागार में 3 दिसंबर शाम 5 बजे इन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र एवं 51 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि जाने माने वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता एम के रैना (Mk Raina) होंगे। जबकि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी (Chittaranjan Tripathy) समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

दिल्ली की प्रसिद्द नाट्य संस्था ‘मैलोरंग’ द्वारा स्थापित यह सम्मान प्रतिवर्ष किसी रंगकर्मी को दिया जाता है। इस वर्ष चौथे और पांचवें ‘नेपथ्य रंगसम्मान’ एक साथ दिये जा रहे हैं। इस वर्ष पुरस्कार पाने वाली अनिला सिंह खोसला अभिनेत्री होने के साथ परिधान परिकल्पक भी हैं। उधर श्रीकांत किशोर नाट्य लेखक, अनुवादक और समीक्षक हैं।

इनसे पूर्व अभी तक यह सम्मान तीन रंगकर्मियों प्रो. महेश आनंद, शशांक बहुगुणा और आत्मजीत सिंह को दिया जा चुका है।

‘नेपथ्य रंगसम्मान’ की स्थायी कार्य समिति में संजय सहाय, अमिताभ श्रीवास्तव, प्रीता माथुर ठाकुर, प्रो. सत्यव्रत राउत के साथ संयोजक के रूप में प्रो. देवेंद्र राज अंकुर जैसे विशिष्ट रंगकर्मी हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button