अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
लखनऊ । चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा (अमौसी एयरपोर्ट) को बम से उड़ाने की धमकी यूपी-112 पर मिली है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या के मुताबिक, अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी यूपी-112 पर मिली। इस सूचना के बाद पुलिस कमिश्नरेट में हड़कम्प मच गया। सुरक्षा जांच एजेंसी के अलावा एटीएस और एसटीएफ भी सक्रिय हो गई।