सत्ता में थे तो सैफई को ही उत्तर प्रदेश समझते थे अखिलेश : केशव मौर्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है। मौर्य ने कहा कि सत्ता में थे तो अखिलेश यादव सैफई को ही उत्तर प्रदेश समझते थे। सत्ता से बाहर होने पर अब वह उत्तर प्रदेश को लेकर घड़ियाली आंसू बहाने का नाटक करते हैं।
केशव मौर्य ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा विरोधी विपक्षी नेता दृष्टि दोष से ग्रसित हैं और उनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सफलता के शिखर की ओर बढ़ते हिन्दुस्तान की ताकत एवं करोड़ों गरीबों को बुनियादी सुविधाएं जैसे- प्रधानमंत्री आवास, निःशुल्क राशन आदि मिलना नहीं दिखाई देगा।