Delhi Liquor Scam: गिरफ्तार होने के बाद केजरीवाल पल्टे, सुप्रीम कोर्ट से याचिका ली वापस

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में सर्वोच्‍च न्‍यायालय से अपनी गिरफ्तारी के विरूद्ध दायर की गई याचिका वापस ले ली है। सूत्रों के अनुसार वे अब निचली अदालत में जाएंगे।

भारत राष्ट्र समिति-बीआरएस की नेता के कविता की याचिका पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सुनवाई करने से इंकार करने के कुछ घंटों बाद यह फैसला आया है। के कविता को पिछले सप्‍ताह इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। के कविता मामले की सुनवाई करने वाली पीठ को ही अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले से जुड़े दिल्‍ली शराब नीति घोटाला में अरविंद केजरीवाल का नाम लिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए उन्हें 9 समन जारी किया था। अरविंद केजरीवाल ने सभी समन को गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताकर उनकी अनदेखी की थी।

Related Articles

Back to top button