आप सरकार और मनीष सिसोदिया ने अभी तक शराब घोटाले पर कोई जवाब नहीं दिया

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई के दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और राजघाट पर गए। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया। इस बीच मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने सिसोदिया के रोड शो को भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने का तरीका करार दिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी।

‘AAP सच को छिपाने में लगी है’
संबित पात्रा ने कहा, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और मनीष सिसोदिया ने अभी तक शराब घोटाले पर कोई जवाब नहीं दिया है। इससे एक बात तो साफ होती है कि पूरी पार्टी सच को छिपाने में लगी है। जब से आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शराब घोटाला किया है, तब से ये लोग हर विषय पर बात कर रहे हैं, लेकिन मुख्य विषय शराब नीति पर मौन हैं।

‘जश्न ए भ्रष्टाचार’ में लगी है आम आदमी पार्टी
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि इन सवालों का कोई उत्तर आम आदमी पार्टी ने नहीं दिया है। ये लोग बस माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी को गाली देना और हमारे नेताओं के बारे में गलत बोलने से काम नहीं चलेगा।

Related Articles

Back to top button