15 Years of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता’ के 15 साल होने पर एक घंटे का धमाल एपिसोड, मोदी ने बताया मनोरंजन का फुल डोज़

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक  

सोनी सब पर चल रहे सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने लगातार 15 बरस चलते हुए एक अद्धभुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस बड़ी सफलता पर 29 जुलाई को ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta) का एक घंटे का स्पेशल सेलिब्रेशन एपिसोड का प्रसारण होगा। जिसमें ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta) की पूरी टीम हिस्सा लेगी।

निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने एक विशेष बातचीत में बताया- ‘’यह एक धमाल एपिसोड है। जिसमें सीरियल के सभी कलाकारों के साथ पर्दे के पीछे की टीम के लोग भी हिस्सा लेंगे। वे सब मिलकर जश्न तो मनाएंगे ही साथ ही ऐसा भी बहुत कुछ करेंगे जिसमें दर्शकों को खूब मज़ा आएगा, जमकर हंसी आएगी। कुल मिलाकर यह मनोरंजन का फुल डोज़ है।‘’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल का प्रसारण 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था। यूं तो किसी सीरियल 15 बरस तक लगातार सफलता से चलते रहना ही एक बड़ा रिकॉर्ड है। लेकिन इस सीरियल के इसी के साथ दो और रिकॉर्ड भी हैं। एक यह कि अपनी 15 बरस की यात्रा में सीरियल ने एक बार भी कोई लीप नहीं लिया। आज भी बच्चों की भूमिका में गोगी, गोली और पिंकू वही हैं जो 15 साल पहले थे।

यूं टप्पू और सोनू की भूमिका करने वाले कलाकार चाहे बदल गए लेकिन उनके चरित्र पहले की तरह कायम हैं। यहाँ तक जेठा लाल, भीड़े-माधवी, बबीता-अय्यर, पोपट, कोमल, अब्दुल, बाघा, चालू पांडे और चाचा जी की भूमिका में भी वे ही कलाकार अभी भी हैं जो शुरू में थे। फिर पिछले 10 बरसों से भी अधिक से यह सीरियल टॉप-10 में तो हमेशा रहा है। इसमें भी ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गिनती ज़्यादातर टॉप -5 शो में रही है। लगातार इतनी बड़ी सफलता का ऐसा रिकॉर्ड विश्व में भी नहीं दिखता।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (Sony Pictures Networks) के सीईओ एन पी सिंह (NP Singh) कहते हैं-‘’हम अपने सीरियल में मनोरंजन के साथ कुछ अच्छे संदेश देने का भी पूरा प्रयास करते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इस बात की बड़ी मिसाल है। जो अपनी कहानियों में स्वस्थ मनोरंजन के साथ लोगों को जन जागरूक करने के संदेश भी देता है। साथ ही परिवारों को जोड़ने में भी। यह निश्चय ही खुशी की बात है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अपने 15 साल पूरे करके 16 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। दर्शकों का इस सीरियल का लगातार अपार स्नेह मिल रहा है।‘’

उधर असित मोदी (Asit Modi) इस सफलता पर कहते हैं- ‘’यह सब भगवान की कृपा और मेरी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है कि दर्शक आज भी सीरियल पर अपना पूरा प्यार बरसा रहे हैं। बीच बीच में चाहे कभी कभार कुछ समस्याएँ भी आती रहीं। लेकिन हमने सभी बाधाओं को पार किया। कभी अपने सफर को रुकने नहीं दिया। मेरा यह वायदा है कि अपने 16 वें वर्ष की आगे की यात्रा में मनोरंजन के इस सफर को और भी खूबसूरत और भी मनोरंजक बनाएँगे।‘’

Related Articles

Back to top button