‘राधाकृष्ण’ सीरियल के चार साल। दर्शकों को क्यों पसंद आया यह सीरियल, जानिए
'राधाकृष्ण' सीरियल के चार साल
- कृष
स्टार भारत के सीरियल ‘राधाकृष्ण’ ने 4 अक्टूबर को अपने प्रसारण के चार साल पूरे कर लिए।
भगवान कृष्ण को लेकर यूँ तो अब तक बहुत से सीरियल आ चुके हैं।लेकिन इस सीरियल की भव्यता सबसे अलग है। चार साल पहले जन्माष्टमी के ठीक बाद ‘राधाकृष्ण’ की लॉंचिंग कृष्ण नगरी वृंदावन में की गई थी।
राधाकृष्ण की इस अनुपम कथा में कुछ ऐसे प्रसंग भी दिए गए हैं, जो पहले कभी किसी सीरियल या फ़िल्म में नहीं दिखाए गाएं। दर्शकों की इसकी भव्यता, गीत-संगीत और कलाकारों का अभिनय पसंद आया,तभी यह इतनी लंबी यात्रा तय कर सका।
सीरियल की यात्रा अभी भी जारी है। अब इसका प्रसारण सोमवार से शनिवार शाम 7.30 के समय में हो रहा है।
‘राधाकृष्ण’ की सफलता से सीरियल में कृष्ण की भूमिका निभा रहे सुमेध मुदगलकर और राधा की भूमिका कर रही मल्लिका सिंह भी बेहद खुश है।
सुमेध मुदगलकर कहते हैं, “यह एक अद्भुत यात्रा रही है। दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है, वह कुछ ऐसा है जिसे पाकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। यह 4 साल की यात्रा दर्शकों के प्रेम और आशीर्वाद के कारण ही संभव हो सकी। है। उम्मीद है दर्शक आगे भी हमारे इस सीरियल को पसंद करते रहेंगे।
उधर मल्लिका सिंह कहती हैं, “मैं इस खबर से बहुत खुश हूं कि हमने राधाकृष्ण शो के 4 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसा लगता है जैसे कल ही हमने सेट पर शूटिंग शुरू की थी। शो के 4 साल और 1000 से अधिक एपिसोड हम सभी के लिए एक उपलब्धि है।