Happy Birthday Dilip Joshi: तारक मेहता के ‘जेठालाल’ अमेरिका में क्यों मना रहे हैं अपना जन्मदिन

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म-टीवी समीक्षक

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल (Jethalal) के रूप में मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) इस बार अपना जन्मदिन अमेरिका में मना रहे हैं। लेकिन आखिर अमेरिका में क्यों ?

दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को उनके 57 वें जन्म दिन की बधाई देने के लिए मैंने उन्हें फोन किया तो वह अमेरिका में थे। मैं उन्हें हर बरस जन्म दिन की बधाई देता हूँ। इसलिए आज भी बधाई देने के बाद जब मैंने उनसे पूछा कि इस बार अपना जन्मदिन कहाँ मना रहे हैं ? तो उनका जवाब था- ‘’इस बार जन्मदिन के मौके पर मैं अमेरिका आया हुआ हूँ। जहां लॉस एंजेल्स में मेरी ससुराल है। इसलिए जन्मदिन ससुराल में परिवार के साथ ही मना रहा हूँ।‘’

दिशा वकानी, प्रदीप सरदाना और दिलीप जोशी

क्या जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए ही एलए गए हैं ?

यह पूछने पर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) बताते हैं-‘’असल में यहाँ एक दो शादियाँ भी हैं। इसलिए कुछ ऐसा प्लान किया कि शादियों में शामिल होने के साथ जन्मदिन भी यहीं मनाया जाये। परिवार के साथ कुछ छुट्टियाँ हो गईं, शादी समारोह में भी शामिल होना हो जाएगा और जन्मदिन समारोह भी यहाँ हो गया। अब कुछ दिन यहाँ रहकर जून के दूसरे सप्ताह में मुंबई लौटूँगा।‘’

शानदार अभिनेता के साथ शानदार इंसान भी हैं दिलीप जोशी

दिलीप जोशी आज के दौर में टीवी के गिने चुने सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेताओं में एक हैं। उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने अच्छे इंसान भी हैं। अपने शानदार अभिनय से वह बरसों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। जबकि ‘तारक मेहता’ में जेठालाल की भूमिका को तो दिलीप जोशी ने ऐसा जीवंत (Dilip Joshi) बना दिया है कि उनके बिना इस सीरियल की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए निर्माता उन्हें छुट्टियाँ देने से बचते हैं। किसी एपिसोड में जेठालाल न हों तो वह एपिसोड अधूरा सा, बेमज़ा सा लगता है।

21 वर्ष की उम्र में फिल्मों में रखा था कदम

दिलीप जोशी (Dilip Joshi) यूं तो कम उम्र ही से नाटकों आदि से अभिनय की दुनिया में आ गए थे। लेकिन फिल्मों में उनकी शुरुआत 1989 में हुई राजश्री प्रॉडक्शन (Rajshri Productions) की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से। तब वह सिर्फ 21 बरस के थे। इसके बाद राजश्री की ही सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ बनी और 1994 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) में भी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने एक अहम भूमिका की।

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में दिलीप जोशी और सलमान खान

सलमान (Salman Khan) के अलावा दिलीप (Dilip Joshi), शाहरुख खान-जूही चावला के साथ ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ में भी आए। साथ ही ‘हमराज़’,‘दिल है तुम्हारा’ और ‘व्हाट्स यूअर राशि’ जैसी और भी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें लोकप्रियता–सफलता और विशिष्ट पहचान मिली सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से।

जब ‘तारक….शुरू हुआ तो 40 साल के थे दिलीप

कई लोकप्रिय फिल्में करने के बाद भी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को फिल्म दुनिया में खास काम नहीं मिला। यहाँ तक एक लंबे समय तक उन्हें घर पर खाली बैठना पड़ा। तब कुछेक नाटक उन्हें मिलते रहे लेकिन नाटकों में इतना कम पैसा मिलता है जिससे आने जाने का खर्चा भी नहीं निकल सकता। ऐसे में वह भगवान भरोसे बैठ गए। तभी उनके कॉलेज के मित्र असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने उन्हें अपने सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में काम करने का प्रस्ताव दिया।

तारक… ने बदल दी ज़िंदगी

‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 28 जुलाई 2008 को सब टीवी पर शुरू हुआ तो सीरियल ने तो इतिहास रच ही दिया। साथ ही ‘तारक’ ने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) सहित और भी कई कलाकारों की ज़िंदगी भी बदल दी। दिलीप जोशी बताते हैं-‘’मुझे जेठालाल की अहम भूमिका मिली तो खुशी हुई। फिर यह भी कि चलो कोई नियमित काम तो मिला। पर तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह सीरियल इतना लोकप्रिय होगा। लेकिन यह 18 साल से लगातार चलकर जिस तरह घर-घर का दुलारा बना हुआ है वह अद्धभुत है’’।

बता दें जब ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का प्रसारण शुरू हुआ दिलीप तब 40 साल के थे। लेकिन इस लाजवाब अभिनेता ने अपने दिलकश अभिनय से ‘जेठालाल’ की भूमिका को लगातार इतना दिलचस्प और खूबसूरत बनाया हुआ है कि जेठा के बिना यह कहानी ठहरी ठहरी लगती है।

हालांकि उनकी पत्नी दया का किरदार कर रहीं अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) करीब 8 बरसों से इस सीरियल से गायब हैं। लेकिन इसके बावजूद दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपने कंधों पर सीरियल को बखूबी संभाला हुआ है। दिशा भी दिलीप (Dilip Joshi) की तरह एक सशक्त अभिनेत्री रही हैं। हालांकि मेरी जब भी दिशा से बात हुई तो वह कहतीं-‘’मैंने दिलीप जी (Dilip Joshi) से बहुत कुछ सीखा है। तभी मैं दया का रोल इतने अच्छे से कर पायी।‘’

मैं दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को उनके इस जन्मदिन पर दिल से बधाई के साथ ढेरों शुभकामनायें भी देना चाहूँगा। भगवान उन्हें दीर्घ आयु दें। वह सदा खुश रहें। उनका शानदार अभिनय ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में तो हम देखते ही रहें। साथ ही वह और भी सफल हों, और भी लोकप्रिय हों।

यह भी पढ़ें- TMKOC: टप्पू-सोनू की शादी दिखा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने रचा इतिहास

Related Articles

Back to top button