TMKOC: टप्पू-सोनू की शादी दिखा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने रचा इतिहास

संगीता श्री। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा धारावाहिक है जो पिछले 15 बरसों में लोकप्रियता के कई नए आयाम बनाने के साथ दर्शकों को अनेक संदेश देकर जागरूक भी करता रहा है। बड़े बड़े चैनल्स और सीरियल निर्माता ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की इस अविरल सफलता-लोकप्रियता से अचंभित हैं।
अपने प्रसारण की इस दीर्घ अवधि में यह (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो टीआरपी के मामले में टॉप 10 में तो लगातार रहा ही है। जबकि लंबे समय तक यह टॉप 5 में भी बना रहा। लेकिन अब ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने एक और इतिहास रच दिया है।
इस बार साल के दसवें सप्ताह की आई टीआरपी में ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई बड़े शो को पछाड़ते हुए दूसरे पायदान पर पहुँच गया है। इस सप्ताह पहले पायदान पर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) है तो दूसरे पर ‘तारक’, (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) जबकि तीसरे पर ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha) और फिर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)। जबकि पांचवें पायदान पर ‘झनक’ (Jhanak) है।
निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बात करें तो इसकी इस ऊंची छलांग में ‘टप्पू–सोनू की शादी’ (Tappu-Sonu Ki Shaadi) के प्रसंग हैं। हालांकि पोपट लाल (Popatlal) की शादी और दया (Daya) की वापसी पर बने इसके एपिसोड भी बेहद लोकप्रिय रहे। लेकिन टप्पू-सोनू की शादी (Tappu-Sonu Ki Shaadi) में दर्शकों की दिलचस्पी ने धमाल कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Advocate Anjali Awasthi सीरियल में अब दिखेगा हाई-वोल्टेज ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट