Advocate Anjali Awasthi सीरियल में अब दिखेगा हाई-वोल्टेज ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट

स्टार प्लस (Star Plus) अपनी दमदार कहानियों और इमोशनल ड्रामे से हमेशा दर्शकों का दिल जीतता आया है, और आने वाले महा मिलन एपिसोड्स भी कुछ कम नहीं होने वाले। चैनल के अनुसार जबरदस्त ट्विस्ट और दिलचस्प कहानियों के साथ, ये खास एपिसोड दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देंगे। रिश्तों में नए मोड़ आएंगे, इमोशंस उफान पर होंगे और कहानी ऐसे मोड़ लेगी जिसे भूलना नामुमकिन होगा!

श्रितमा मित्रा (Shritama Mitra) जो एडवोकेट अंजलि अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi) शो में बेबाक और आजाद ख्यालों वाली अंजलि अवस्थी का किरदार निभा रही हैं, ने अपने किरदार में आए अचानक बदलाव को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “अंजलि हमेशा से स्ट्रॉन्ग और बिंदास रही है, उसे रोमांस में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन पहली बार उसने अमन से ‘आई लव यू’ कहा है। ये दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा, क्योंकि उन्होंने अंजलि का ये साइड पहले कभी नहीं देखा। इस मोमेंट से न सिर्फ किरदार में गहराई आएगी, बल्कि कहानी भी फ्रेश बनी रहेगी।”

नए प्रोमो में अंजलि के इस नए सफर की झलक मिलती है, जहां वह उन भावनाओं से जूझ रही है, जिनका कभी उसने सोचा भी नहीं था। अमन के साथ उसकी इक्वेशन में ये बदलाव दर्शकों को चौंकाने वाला है।

अब सवाल ये है कि क्या अमन भी उसके जज्बातों को अपनाएगा, या ये कबूलनामा उनके रिश्ते को और उलझा देगा? क्या अंजलि अपनी मजबूत और बिंदास शख्सियत को इस नए इमोशनल मोड़ के साथ बैलेंस कर पाएगी? और सबसे बड़ा सवाल—क्या ये रोमांस महा मिलन के हंगामे में टिक पाएगा? हाई-वोल्टेज ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट के साथ, ये एपिसोड एक इमोशनल रोलरकोस्टर से कम नहीं होगा। स्टार प्लस इस एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार रात 8:30 बजे करेगा।

यह भी पढ़ें- Sikandar: फिल्म ‘सिकंदर’ करेगी सलमान खान के मुकद्दर का फैसला

 

Related Articles

Back to top button